आईए जानते हैं की इस साल 2024 में कब सावन शुरू होने वाले हैं।
sawan month 2024 start date
Sawan 2024: इस वर्ष सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा. सावन भगवान शिव और चंद्र देव का महीना माना जाता है.
इस साल सावन का महीना जो की 72 साल बाद आया है । जो की इस साल सोमवार वाले दिन ही इस पवित्र सावन की शुरुआत हुई हैं। जो कि इस बार 72 साल बाद यह सावन का त्यौहार सोमवार के दिन आया है।
सावन का महीना इस साल बहुत पवित्र है । जो की 72 साल बाद आया है । इस सावन में भोलेनाथ को जल कब चढ़ाई । आईए जानते हैं शुभ अवसर कब है ।
सावन में भोलेनाथ को जल कब चढ़ाया
इस दिन जलाभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है, और इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को है । इस बार भगवान शिव जी का जल आभिषेक। बहुत पवित्र माना जाएगा। और शिव जी बहुत पसंद होंगे । अगर आप लोगों को बाबा भोलेनाथ पसंद करना है तो 2 अगस्त 2024 को अवश्य भोले बाबा को जल का अभिषेक जरूर कारण । और अपनी मन चाहे कामना को प्राप्त करें ।
भोले बाब के भक्ति
सावन के महीना में भोले बाब के भक्ति जो कि इस सावन में भोले बाबाजी को पसंद करने के लिए कावड़ यात्रा चालु करते हैं। भोले बाब कावड़ यात्रा की शुरआत 22 जुलाई 2024 से चालू होंगी। इस यात्रा में सभी भक्त अपनी अपनी कावड़ को अच्छी तरह सजाते हैं । और इन कवाड़ो में पवित्र गंगा जल भरकर शिव मंदिरों में जाते हैं ।
यह कावड़ यात्रा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसे अलग-अलग तरह से भक्ति मानते हैं । यह कावड़ यात्रा विशेष रूप से भारत के प्रमुख state जैसे की उत्तरप्रदेश , बिहार, हरियाणा और राजस्थान, झारखंड और हरियाणा, मध्यप्रदेश अन्य जिला में के भक्ति कावड़ यात्रा करते हैं
इस कावड़ यात्रा को शुरू करने के लिए सबसे पहले शिव भक्त सोमवार वाले दिन मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं । और कुछ भक्त गंगा नदी के तट पर जाकर पूजा करते हैं । और वहां से जल कावड़ों में भरकर यात्रा शुरू करते हैं ।
12 Jyotirlingas की यात्रा
आईए जानते हैं कि 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा को कैसे पूरा किया जाता है । यह यात्रा सावन के महीने में की जाती है। और इसे 12 ज्योतिष लिंग यात्रा भी कहा जाता है जो की भक्त इस बहुत श्रद्धा के अनुसार यात्रा पूर करते इस यात्रा में भक्तोंके लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के कावड़ यात्रा के मेल का आयोजित किया जाता है। जिसमें भक्ति अपनी भक्ति में मगन हो जाएं ।
इस कावड़ यात्रा में भक्ति 12 ज्योतिर्लिंग जाकर दर्शन करते हैं और जल चढ़ाते हैं। और अपनी यात्रा को संपूर्ण पूर्ण करते हैं।
12 ज्योतिर्लिंग के मंदिरों के नाम और स्थान
- 1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग: गुजरात में स्थित।
- 2. वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग: ज्योतिषपुर, जहांगीरपुर, जर्खंड में स्थित।
- 3 .मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग: अंध्र प्रदेश के श्रीशैल में स्थित।
- 4. गौरीशंकर ज्योतिर्लिंग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गौरीशंकर देवता में स्थित।
- 5. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित।
- 6. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग: उत्तराखंड के केदारनाथ में स्थित।
- 7. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग: महाराष्ट्र के ओंकारेश्वर (अम्बाजरी) में स्थित।
- 8. त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग: महाराष्ट्र के नासिक में स्थित।
- 9. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग: महाराष्ट्र के पुणे के निकट भीमाशंकर में स्थित।
- 10. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग: गुजरात के द्वारका में स्थित।
- 11. रामेश्वर ज्योतिर्लिंग: तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित।
- 12.वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग: जहांगीरपुर, जर्खंड में स्थित।
शिवजी का लकी नंबर
हां यह जानते हैं शिवजी का लकी नंबर क्या है । आईए जानते हैं भक्तों कि शिव जी का 3 नंबर है लकी नंबर
इस सावन के महीने में शिव जी को क्या-क्या चढ़ाएं
आई भक्तों जानते हैं कि शिवजी को क्या-क्या चढ़ाएं । सावन महीने में शिवजी को पसंद करने के लिए । शिव जी को बेलपत्र और फूल, गंज , धतूरा, अक्षत , दूध आदि कुछ चढ़ाया जाता है।