भारतीय रेलवे में नई भर्ती 2024 : इस साल भारतीय रेलवे ने बंपर पैदा पर वैकेंसी निकली है । इस भारतीय रेलवे भारती में कई प्रकार की पदों पर भर्ती निकाली गई है। railway recruitment 2024
railway recruitment 2024
भारतीय रेलवे ने इस साल की सबसे बाड़ी वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप लोग का भी सपना भारतीय रेलवे में नौकरी करना है तो आप इस सपने को पूरा कर सकते हो। अगर आप 10वीं पास भी हो तो । आपके लिए भी इसमें वैकेंसी निकली है। इस भारती रेलवे वैकेंसी में कई विभिन्न प्रकार के पदों पर वैकेंसी निकली है ।
भारतीय रेलवे मैं किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी
भारतीय रेलवे में किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ती है : आईए जानते हैं
- आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र ( ITI, diploma, graduation )
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति सर्टिफिकेट ( SC ,ST OBC, )
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह सारे दस्तावेज आपके पास बहुत जरूरी है । तभी आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर पाएंगे ।
भारतीय रेलवे मैं आवेदन कब शुरू होंगे
आईए जानते हैं भारतीय रेलवे में आवेदन कब शुरू होंगे: भारतीय रेलवे में आप 14 सितंबर 2024 से आवेदन शुरू किये गई है । उसे दिन से आप आवेदन कर सकते हैं । और इसकी आखिरी तारीख आवेदन की 13 अक्टूबर 2024 है । यदि आपने अभी तक नहीं फॉर्म भरा है तो जल्दी भरे।
भारतीय रेलवे मैं आवेदन कैसे करें
जब आप पंजीकरण करोगे तो आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा । जिससे आप लॉगिन करके अपनी जरूरी जानकारी फार्म में भरेंगे । भरने के बाद मैं अपने आपको पेमेंट का ऑप्शन आएगा ।
जो कि आपको अपनी कास्ट के हिसाब से जैसे की OBC और GEN को 500 रुपए भुगतान करना होगा और ST ,SC 250 रुपए भुगतान करना होगा । उसे पेमेंट को अपने पेटीएम या गूगल पे कोई भी UPI से पेमेंट कर सकते हो ।
पेमेंट करने के बाद आपको एक स्लिप जनरेट होगी । उसे आप प्रिंट करके अपने पास रख ले क्योंकि जब आपका एडमिट कार्ड आएगा । तब आप अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगें ।
किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है
आईए जानते किन-किन पदों पर रेलवे ने भर्ती निकली है।
- NTPC
- TTE/ TC
- CCTC
और पदों पर भी है ।
आवेदन कौन-कौन कर सकता हैं
अगर आप 10वीं पास करें हों तो आप इस वैकेंसी में आवेदन अवश्य कर पाएंगे । और इसमें आपकी 18 से 36 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं । इस रेलवे भर्ती मैं आप 10वीं 12वीं ITI और post graduation और diploma आदि । अगर आप इनमें से कुछ भी किए हैं तो आप इस वैकेंसी में अवश्य आवेदन कर पाएंगे।
भारतीय रेलवे के पेपर में क्या आता है?
भारतीय रेलवे के पेपर में : सामान्य विज्ञान, सामान्य बुद्धि , गणित और तर्क और सामान्य विज्ञान और रीजनिंग जैसे विषय शामिल है इस पेपर में।