Realme narzo 70 pro 5g : शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च! जाने क्या है कीमत
Realme ने जबरदस्त फोन लॉन्च किया है। अब तक का सबसे बेहतरीन luxury डिजाइन के साथ Realme narzo 70 pro 5g फोन लॉन्च हुआ है।
Realme narzo 70 pro 5g
अगर आप लोग भी एक फोन लेने की सोच रहे हो तो । और आपका बजट भी 17 से 18 हज़ार रुपे का है तो आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। आईए जानते कौन-कौन से फ्यूचर मिलने वाले हैं।
Realme narzo 70 pro 5g/ वेरिएंट्स और रंग
इस फोन में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे 12/128 GB और 12/256 GB । बात करें इस फोन के रंगों की तो इसमें आपको 2 रंग देखने को मिलेंगे।
Narzo 70 pro 5g/Specifications
इस फोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14,MediaTek Helio मिलता है । और इस फोन की बैटरी 5000 mAh की होने वाली है । इसमें आपको चार्जिंग USB Type C देखने को मिलेंगे।
इस फोन में आपको डिस्प्ले 6.67 inches की और AMOLED, Resolution – 1080 x 2400 pixels, Refresh Rate-120 Full HD quality की डिस्प्ले मिलती है ।
बात करें इस फोन की कैमरे की तो इसमें आपको बैक कमरा 50MP Flagship Sony IMX890 Night vision camera with OIS और फ्रंट कैमरा 16 megapixels का मिलता है इस फोन में । इस फोन में 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है ।
इस फोन में आपको Water Resistant अभी देखने को मिलेगा जो कि इतने कम प्राइस में आपको मिलने वाला है यह फ्यूचर इस फोन में। इस फोन का वजन केवल 195 gram है ।
Realme narzo 70 pro 5g / price
आईए जानते हैं इस फोन की क़ीमत यह फोन आपको अलग-अलग कीमतों पर मिलने वाले हैं। जैसे की 8/128 की क़ीमत ₹17998 और 8/256 की क़ीमत ₹18998 है ।
अगर आप यह फोन Amazon, Flipkart से खरीदते हैं तो आपको 2500 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। और आप लोग ऑफलाइन भी डिस्काउंट ले सकते हैं इस स्मार्टफोन पर ।