Tecno कंपनी ने एक कम बजट वाला फोन मार्केट में लॉन्च किया है। जिसकी क़ीमत 8 हज़ार से भी कम क़ीमत में Tecno का फोन खरीदें सकते हैं आप लोग ।
अगर आप लोग भी एक सस्ता स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हो और आप लोगों का बजट भी ₹8000 से कम है। तो आप इस फोन को ले सकते क्योंकि यह आपको 8000 से बहुत काम में मिलने वाला है । जो की इस फोन जबरदस्त फीचर भी मिलने वाला है ।
Tecno फोन के फ़्यूचर्स
इस फोन की खासियत यह है कि Tecno कंपनी ने यह दावा किया है कि इस फोन में आपको 4 साल तक फोन हैंग नहीं होगा। और आपको इस फोन में 4+4 GB RAM और 64 GB STORAGE इस फोन मिलती है । इस फोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 मिलता है इस फोन में आपको।
बात करें इस फोन की बैटरी जो की 5000 mAh की मिलती है । जो 2 दिन का बैकअप देती है । और इसमें आपको टाइप सी पोर्ट देखने को भी मिलता है । इस फोन में 4G सपोर्ट करता है । साथ में आपको इसमें डुएल स्पीकर देखने को मिलता है ।
इस फोन में आपको दो मॉडल देखने को मिलेंगे सफेद और कला 8/ 64
कैमरा
बात करें इस फोन की कैमरे की तो आप आईफोन जैसा दिखने वाला कैमरा देखने को मिलता है । जो की इस फोन का Back कैमरा 13 मेगापिक्सल और front कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। जो कि इस क़ीमत में आपको ठीक-ठाक कैमरा मिल जाता है । और इस फोन का खास फीचर इस फोन से आप TV, AC , Fan किसी भी चीज का रिमोट बना सकते हैं ।
डिस्प्ले
इस फोन में की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 120 hertz Refresh Rate का डिस्प्ले देखने को मिलता है । जो की 15 से 20 हज़ार की रेंज में फोन में आता है । यह फीचर्स आपको इतनी कम क़ीमत में मिल रहा है । इस फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच और ips LCD display मिलती है ।
इस फोन की क़ीमत
यह फोन आपको मार्केट में 7299 का मिले जायेगा। और आप इसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो। इस फोन के मॉडल का नाम Tecno Spark Go 1 है ।
8 हज़ार से भी कम क़ीमत में Tecno का फोन खरीदें