होंडा कंपनी एक ज़बरदस्त EV Scooter लॉन्च करने वाली है। आईए जानते हैं की Honda EV Scooter मार्केट में कब देखने को मिलेगी और इसे आप कब खरीद पाओगे ।
होंडा कपनी आए दिन ना कोई ना कोई मॉडल को लांच कर रही है । इस बार होंडा एक EV Scooter को मार्केट उतरने वाली हैं। इसमें आपको बहुत से फ्यूचर देखने को मिलेंगे। और कीमत भी कम होगी ।
Honda EV Scooter
यह होंडा की पहली EV Scooter हैं जो मार्केट में आने वाले हैं । बात करें इसके फ्यूचर की तो क्या-क्या मिलने वाला है। आईए जानते हैं ।
Honda EV Scooter / फ्यूचर्स
होंडा की इस स्कूटी में आपको आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक सिंगल ABS के साथ मिलती हैं। इस स्कूटी में आपको एक बड़ा सा फुल डिस्प्ले वाला मीटर देखने को मिलता है । जिसमें आपको ब्लूटूथ की कनेक्टविटी और स्कूटी का स्टैंड सेंसर में मिलता है ।
इस स्कूटी में LED headlamp भी मिलते हैं । इस स्कूटी में आपको तीन मोड देखने को मिलते हैं । Sports, eco , normal यह सारे मोड देखने को मिलता है ।
Honda EV Scooter की माइलेज कितनी है
महंगाई को देखते हुएं होंडा ने लांच किया है EV Scooter का इस स्कूटी में आपको 120 km से 150 km तक का माइलेज मिलने वाला है । एक चार्जिंग पर जो कि इसकी बैटरी 6 से 7 घंटे में चार्ज हो जाएगी ।
कब लांच होगी होंडा की यह स्कूटी
होंडा की यह स्कूटी मार्केट में कब आएगी। आईए जानते हैं यह स्कूटी आपको 2025 में मार्च अप्रैल के महीने में देखने को मिल सकती है मार्केट में।
इस EV Scooter की क़ीमत कितनी होगी
इस स्कूटी की क़ीमत लगभग 1 लाख 20 हज़ार रुपये से लेकर 1 लाख 50 हज़ार रुपे तक हो सकती है। जो कि अभी सिर्फ एक अनुमान के हिसाब से लगाया जा रहा है । इसकी अभी कंपनी ने कोई कीमत की घोषणा नहीं की है कि , इस स्कूटी की ।