अब आपको राशन नहीं मिलेगा 30 सितंबर तक यह नहीं किया तो

Rajnish Kumar
8 Min Read
अब आपको राशन नहीं मिलेगा 30 सितंबर तक यह नहीं किया तो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप लोगों को अभी तक राशन का लाभ मिल रहा था जो कि अब आपको राशन नहीं मिलेगा 30 सितंबर तक यह नहीं किया तो , अगर आपने यह काम नहीं कराया तो, आईए जानते हैं कौन सा काम करना पड़ेगा ।

अगर आप लोगों को अभी तक राशन मिल रहा था। तो अब आपको राशन नहीं मिलेगा। क्योंकि सरकार ने एक नियम निकला है । अगर आप लोगोंने 30 सितंबर तक आप यह काम नहीं किया तो आपको का राशन मिलना बंद हो जाए । उसके बाद आपको आगे चलकर बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ‌‌।

30 सितंबर तक अपने राशन कार्ड में यह कम करें ।

अभी तक अगर आप राशन का लाभ उठा रहे थे । तो आपको अपने राशन कार्ड में E-KYC करवानी पड़ेगी । अगर आप यह E-KYC नहीं करते तो आप को राशन मिलना बंद हो जाएगा आईए जानते हैं कब तक राशन कर्ड में E-KYC कराई जाएगी।

राशन कर्ड E-KYC

आईए जानते हैं राशन कार्ड e-KYC कब तक होगी आखिरी तारीख क्या है। पहले राशन कार्ड E-KYC करने के लिए 30 जून 2024 का समय दिया गया था । जिस समय में कई लोगों ने ई e-KYC कर पाए हैं । क्योंकि जो लोग गांव में रहते थे , उन्होंने ही केवल ई केवाईसी कराई है। जो लोग गांव से बाहर रहते हैं, जैसे कि शहर में रहते हैं तो कुछ लोगों ने तू गांव जाकर कर लिया है । पर अभी भी कुछ नहीं ई कर पाए हैं E-KYC ।

इसी करके सरकार ने इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जो की 30 सितंबर 2024 तक कर दी है । जिससे राशन कार्ड धाराओं को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े । और आगे चलकर उन्हें फ्री राशन का लाभ उठा सकते । अगर आप यह ई- केवाईसी नहीं करते हैं तो , आपको राशन मिलना बंद हो जाएगा ।

राशन कर्ड E-KYC के फायदे

राशन कार्ड की ई-केवाईसी से डुप्लिकेट कार्ड हटाने, सही लाभार्थियों की पहचान, और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करने में मदद मिलती है। यह प्रक्रिया डिजिटल और कागज रहित होने के कारण आसान और तेज होती है, जिससे राशन वितरण में पारदर्शिता और सुधार आता है। ई-केवाईसी से राशन कार्ड धारक ऑनलाइन सेवाओं का भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

राशन कर्ड E-KYC के कहां पर होगी

राशन कार्ड में E-KYC आप अपने नज़दीक की कोटेदार जो राशन देता है। उसके पास जाकर आप ई केवाईसी करवा सकती हो । ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी । आईए जानते हैं किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाले हैं, ई केवाईसी के लिए ।

E-KYC दस्तावेज

राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी को टेबल के रूप में नीचे प्रस्तुत किया गया है:

क्रमांकआवश्यकता दस्तावेजविवरण
1.राशन कार्ड नंबरराशन कार्ड धारक का यूनिक नंबर, जिससे ई-केवाईसी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
2.आधार कार्डआधार नंबर के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।
3.बायोमेट्रिक वेरीफिकेशनअंगुली के निशान या पुतलियों का प्रिंट लेकर सत्यापन किया जाएगा।
4. ई-केवाईसी डाटा संकलनप्रक्रिया पूर्ण होने पर डाटा विभागीय सर्वर पर संकलित किया जाएगा।
राशनकार्ड E-KYC दस्तावेज

जब आप कोटेदार की दुकान पर जाओगे , ई केवाईसी करवाने के लिए तो आपको यह सारे दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। तभी आपकी एक ई केवाईसी वेरीफाई हगी । आपने जब जाना है ई केवाईसी के लिए तो आपको अपना आधार कर्ड, और अपना राशनकार्ड का नंबर लेकर जाना है । तभी आपका ई केवाईसी करेगा कटेदार.

राशनकार्ड E-KYC प्रक्रिया

जब आप कोटेदार की दुकान पर जाओगे अपनी ई-केवाईसी के लिए तो ,आपकी किस तरह केवाईसी कोटेदार करेगा । आईए जानते हैं, वह आपसे आपका राशन कार्ड नंबर मांगेगा और आपका आधारकार्ड मांगेगा, यह दो दस्तावेज होना अनिवार्य है । उसके बाद वह आपका राशन कार्ड नंबर अपनी मशीन में इंटर करेगा जो, आपकी सारी जानकारी उसे मशीन में दिखेगी ।

उसके बाद वह आपसे आपका आधार कार्ड मांगेगा जिसमें आपके आधारकार्ड का नंबर दर्द होगा फिर आपकी जानकारी निकलेगी , तब जाकर आपका फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा , उसके बाद यह फिंगरप्रिंट स्कैनर हो जाएगा तो आपका E-KYC verify हो जाएगा । जिससे आपको आगे चलकर कोई भी राशन लेने में परेशानी नहीं होने वाली है ।

राशनकार्ड E-KYC कैसे चेक करें

अगर आप लोगोंने भी राशन कार्ड की ई केवाईसी करवाई है तो कैसे चेक करें । आईए जानते हैं सबसे पहले आपने ( मेरा राशन ) नाम का प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना है। जिसका लिंक आपको दे दूंगा .

उसके बाद उसे application में आप Login करना पड़ेगा । जो आप अपने आधार नंबर से या मोबाइल नंबर से लॉगिन करना पड़ेगा । अगर आपका आधार कार्ड में नंबर नहीं लगा हुआ है या किसी कारण आपका नंबर बंद हो गया है । तो आप अपने आधार कार्ड का नंबर डलकर और उस पर OTP आऐगा। उसके बाद आपने उसे ओटीपी को भरकर और capture code डालकर लॉगिन कर लेना है।

पारिवारिक विवरण पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सभी परिवार के वहां पर स्टेटस दिखेगा जिसमें आपको दिखेगा और किस-किस की केवाईसी हो गई है ,और किसकी नहीं हुई है। नीचे आप लोग देख सकते हैं । कुछ आपको ऐसा दिखने वाला है।

अगर आपकी ई- केवाईस नहीं हुई है तो, उसे भी आप इस तरह चेक कर सकते हों। अगर आपके ई केवाईस नहीं हुई तो आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा ।

Ration card last date E-KYC verify

राशन कार्ड verify कब तक होगा, आईए जानते हैं इसकी आखिर तारीख कब तक है। Ration card E-KYC last date 30 सितंबर 2024 तक है । अगर आप लोगोंने अभी तक राशन कार्ड में E-KYC नहीं करवाया तो करवा ले । क्योंकि 30 सितंबर 2024 के बाद मैं आपको राशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।

Mera ration card application link: यहां पर क्लिक करें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *