अगर आप लोग का बजट 6 से 7000 के बीच में है। अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो तो मैं आपको एक फोन सजेस्टेड करूंगा, जो की Samsung Galaxy M05 हैं, इसमें आपको 50MP का कैमरा , और 5000 mAH की बैटरी मिलती है, साथ में इसफोन में आपको 4 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे ।
Samsung Galaxy M05 : सैमसंग कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो आपने प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी बेहतरीन बनता है । इसके स्मार्टफोन की क्वालिटी भी काफी शानदार है , जो की कैमरा के मामले में सैमसंग कंपनी काफी बेहतरीन क्वालिटी प्रोवाइड करती है । और इतनी कम कीमत में यह फोन मिलाने वाला है आपको , इस फोन में आपको 6.7 डिस्प्ले , और Android 14 Operating System , कई सारे फीचर मिलने वाले हैं.
फीचर | विवरण |
डिस्प्ले | 6.7 इंच HD डिस्प्ले, 720*1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो |
रियर कैमरा | 50 MP + 2 MP सेंसर , |
फ्रंट कैमरा | 8 MP सेल्फी कैमरा |
कैमरा फीचर्स | भोजन, हाइपरलैप्स, रात, पैनोरमा, फोटो, पोर्ट्रेट, प्रो |
बैटरी | 3000mAh, | 25W फास्ट चार्जिंग, टाइप-C |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉइड 14, वन यूआई कोर 6.0 |
प्रोसेसर | 2GHz, 1.8GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर |
बॉक्स में | स्मार्टफोन, USB Type-C केबल, SIM इजेक्टर पिन, क्विक स्टार्ट गाइड |
कीमत | ₹6,499 (ऑनलाइन) |
Samsung Galaxy M05/Display
इस फोन में आपको एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जिसका साइज 6.7″ Display होगी , जोकि 720*1600 Pixels resolution ,HD क्वालिटी , 20:9 Aspect Ratio डिस्प्ले में देखने को मिलती है । जो की HD quality के डिस्प्ले होने के कारन, वीडियो की क्वालिटी बेहतरीन बना देते हैं , इतनी कम कीमत में यह सारे फ़्यूचर मिलने वाले हैं ।
Samsung Galaxy M05/Camera
इस फोन में आपको रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर मिलते हैं । बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का मिलता है । जो कि इतनी कीमत में ठीक है , इस फोन के कमरे के फीचर्स आईए जानते हैं ।
Camera Features: Food,Hyperlapse,Night,Panorama,Photo,Portrait,Pro यह सभी फीचर आपको इस कमरे में देखने को मिलेंगे
Samsung Galaxy M05 Battery/charging
Samsung Galaxy M05 इस फोन में आपको 5000mAH की बैटरी देखने को मिलेगी । जो की काफी अच्छा आपको बैकअप मिलने वाला है स्मार्टफोन फोन में और इसमें आपको 25W फास्टचरर्जिंग भी मिलती है और type c साथ आता है जो की आपके फोन को जल्दी चार्ज कर देगा जो काफी अच्छे फीचर है , इस फोन में आपको 3.5mm Jack मिलता है ,
Processor/Operating System
इस फोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 Operating System मिलने वा cameraला है जो की सबसे लेटेस्ट वर्जन है , और बात करें इसकी प्रोसेसर की तो इसमें आपको One UI Core 6.0 platform | 2GHz, 1.8GHz Clock Speed with Octa-Core Processor मिलने वाला है । जो कि आपका फोन को काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देनेवाली है , और आपका यह फोन हैंग भी नहीं होंगा, और इस फोन में आपको कई अपडेट भी देखने को मिलेंगे ।
Samsung Galaxy M05 / बॉक्स में क्या-क्या मिलने वाला है ?
इस फोन में आपको स्मार्टफोन और USB type C cable , मिलती है और SIM Ejector Pin और Quick Start Guide यह समान आपको Box में देखने को मिलेगा । इस फोन में आपको चार्जिंग का अडॉप्टर नहीं मिलेगा।
Samsung Galaxy M05 / कीमत
इस फोन को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन खरीदने हैं तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिलने वाला है। क्योंकि इस टाइम Amazon या Flipkart पर सेल लगी ही है , जिसके कारण आपको यह स्मार्टफोन ₹6,499 मैं मिल जायेगा। अगर आप इसे ऑफलाइन मार्केट में खरीदने हैं तो 200 या 300 का फर्क आपको देखने को मिल सकता है ।
और आगे ये भी पढ़ें : 8 हज़ार से भी कम क़ीमत में Tecno का फोन खरीदें